हमारी गुरु परंपरा के आचार्यों द्वारा दिए गए अमूल्य, अमर, साधनोपयोगी लघु उपदेशों की गुरुप्रेरित यह श्रृंखला, साधकों के लिए उनकी दूरध्वनि के माध्यम से प्रसारित की जाती है। मार्च २०२१ में प्रत्येक सोमवार की प्रातः इस प्रसारण का शुभारंभ हुआ। इसके साथ ही पूर्वाचार्यों की पुण्यतिथि तथा श्री चित्रापुर मठ दिनदर्शिका की अन्य महत्त्वपूर्ण तिथियों पर भी गुरूपदेश प्रसारित किया जाता है।
यह श्रृंखला सायुज्यम् उपक्रम के अंतर्गत एक महत्त्वपूर्ण कदम है।
1998 - 2024 © Shrī Chitrāpur Mat̲h̲ | Privacy Policy | Login
Developed & Maintained by Vāruni Systems