शिवसायुज्यम्

   

  

षष्टितम-अब्दप्राप्ति-उत्सवः - शिवसायुज्यम्

२१ नवंबर २०२३ - कार्तिक शुक्ल नवमी २०२४

 

॥ ॐ श्री गुरुभ्यो नमः ॥ श्री भवानीशङ्कराय नमः ॥ श्री मात्रे नमः ॥

 

साधो ऐसा ही गुरु भावे
राग रंग का भर भर प्याला
पीवे और पिलावे    ॥ ध्रुवपद ॥

नाद छुपा तन में लय मन में
कोई बता नहिं पावे
सात सुरों की बानी मेरी
ॐकार धुन गावे     ॥ १ ॥

परमहंस गुरु हंस रूप धर
हिरदय बीच बिराजे
चाँद सूरज का लोचन गुरु का
देखे और दिखावे     ॥ २ ॥

साधो ऐसा ही गुरु भावे - श्री वसंत देव 

 

कार्तिक शुक्ल नवमी - २१ नवंबर २०२३ को अत्यंत हर्षोल्लास के साथ श्री चित्रापुर मठ - शिराली के एकादश मठाधिपति, परमप्रिय गुरुदेव, परम पूज्य श्रीमत् सद्योजात शंकराश्रम स्वामीजी के ६० वें वर्ष में पदार्पण के निमित्त वर्षभर चलनेवाले षष्टितम-अब्दप्राप्ति उत्सव का शुभारंभ हुआ है। हम सारस्वत परिवार, ऐसे दिव्य गुरुदेव का मार्गदर्शन पाकर कृतार्थ हैं, जो यथार्थ में ३०० वर्षों से भी अधिक प्रवाहित दिव्य गुरुपरंपरा में निहित आध्यात्मिक मूल्यों के निधान हैं तथा जिनका जीवन ही उनका संदेश है - वह संदेश जो साधकों को इन प्रबुद्ध यतिवर द्वारा प्रदर्शित मार्ग पर अग्रसर होने हेतु निरंतर प्रेरित करता है। ऐसे पूजनीय गुरुदेव के षष्टितम-अब्दप्राप्ति-उत्सव में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त होना हम सभी के लिये एक अद्वितीय वरदान है।  

 गत २५ वर्षों में परम पूज्य स्वामीजी द्वारा समाज के उत्थान हेतु किये गए अविरत, अथक सामाजिक एवं आध्यात्मिक कार्यों के प्रति श्रद्धा एवं कृतज्ञता प्रकट करने हेतु, शिवसायुज्यम् दल सभी साधकों को आमंत्रित करता है। परम शुभ षष्टितम-अब्दप्राप्ति-उत्सव को मनाने हेतु, वर्षभर चलने वाली वैयक्तिक साधना एवं स्थानीय सभासमूहों द्वारा आयोजित सामूहिक साधनामय कार्यक्रमों में सक्रिय भाग लें।  वर्षभर चलने वाली यह साधना केवल व्यक्तिगत आध्यात्मिक यात्रा का स्मारक मात्र नहीं है, अपितु विस्तृत भक्त समुदाय को एक सूत्र से बाँधने हेतु साझा किये गए तथा विरासत में प्राप्त मूल्यों के साथ गुरु के प्रति भक्ति अर्पित करने का भी पर्व मनाती है।

शिवसायुज्यम् का यह सत्र  २१ नवंबर २०२३ को “अरण्याक्ष”, गोवा में हमारे आराध्य देवता श्री भवानीशंकर एवं परम पूज्य गुरुदेव श्रीमत् सद्योजात शंकराश्रम स्वामीजी की पावन सन्निधि में समाज की ओर से एक सामूहिक संकल्प के साथ आरंभ हुआ।

षष्टितम-अब्दप्राप्ति उत्सव में वर्ष भर चलने वाली विशेष साधनायें (वैयक्तिक एवं सामूहिक) निम्नलिखित हैं। साधक स्वक्षमता एवं सुविधा के अनुसार एक या अधिक साधनाओं का चयन कर सकते हैं।

षष्टितम-अब्दप्राप्ति उत्सव के अंत में निम्न सूचीबद्ध साधनाओं में से प्रत्येक साधना को आचरित करने वाले प्रतिभागियों की सूची परम पूज्य गुरुदेव के चरणों में समर्पित की जायेगी।

किसी भी जानकारी हेतु shivasayujyam@gmail.com पर ईमेल करें।
 

****************************

वैयक्तिक साधना ( अपनी सुविधानुसार एक या अधिक का आचरण करें )

१. श्री गुरुभजनस्तोत्र, दारिद्र्यदहनशिवस्तोत्र एवं भवानीभुजंगप्रयातस्तोत्र का प्रतिदिन पठन

२ प्रतिदिन संध्याकाल में अतिरिक्त इष्टमंत्रजप
अथवा जिन्होंने मंत्र साधना की दीक्षा नहीं ली है, वे “ॐ नमः शिवाय” इस मंत्र का जप कर सकते हैं।

३. प्रत्येक मास के किन्हीं दो गुरुवार को श्री गुरुपूजन

४. शिवसायुज्यम् उत्सव की अवधि के अंतर्गत बारह महीनों की प्रत्येक शुक्ल नवमी को, साधक दिन के किसी भी समय पर देवी अनुष्ठान कर सकते हैं।  
शुक्ल नवमी तिथियों की सूची नीचे उपलब्ध है।
 २१-११-२३, २१-१२-२३, १९-०१-२४, १८-०२-२४१८-०३-२४, १७-०४-२४,

इन सभी साधनाओं का आचरण साधक अपने निवासस्थान पर ही कर सकते हैं।
सभी साधकों के प्रति हमारी पावन गुरुपरंपरा और हमारे पूज्य स्वामीजी की कृपा सदैव बरसती रहे |

 

*****************************

सामूहिक साधना -

ये कार्यक्रम इस पृष्ठ के अंत में दिए गए स्थानीय सभासमूहों द्वारा आयोजित किए जायेंगे। साधक सुविधानुसार इनमें भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु अपनी स्थानीय सभा के प्रतिनिधि से संपर्क करें।

१. सामूहिक गुरुपूजन  (ऑन लाइन ) : प्रत्येक मास के चौथे रविवार को

२. अभिव्यक्ति एवं विमर्श (ऑन लाइन ) : अभिव्यक्ति एवं विमर्श बारी बारी से अर्थात् एक मास में अभिव्यक्ति तो दूसरे मास में विमर्श .. दोनों गतिवधियों के लिये विषय एवं समन्वयक शिवसायुज्यम् टीम द्वारा निश्चित किये जायेंगे।

३.  सत्संग : उत्तरभारत के हिंदीभाषी एवं अन्य प्रांतों के साधकों तथा भक्तवृंदों के लिये शिवसायुज्यम् टीम द्वारा आयोजित किये जायेंगे।  

४. सांस्कृतिक कार्यक्रम (ऑन लाइन ) : सभा द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रक्षेपण हर महीने एक निर्धारित तारीख को हमारी वेबसाइट पर किया जायेगा।

 

*****************************

शिवसायुज्यम् साधना सामग्री के उपलब्धि स्थान

 

 शिवसायुज्यम्  २०२४ स्तोत्र  PDF डाउनलोड करें

 

॥ श्री गुरुभजनस्तोत्र

https://chitrapurmath.net/site/audio?id=1

 

अंतरंगिणी ४ - वॉल्यूम १ : श्री गुरुभजन स्तोत्र (ट्रॅक # ६ ) ]LINK]

श्री गुरुभजन स्तोत्र : 

Pdf यहाँ से डाउनलोड करें  [LINK]

 

DĀRIDRYADAHANASHIVA STOTRAM

https://chitrapurmath.net/site/audio?id=1

 

अंतरंगिणी ४  - वॉल्यूम २ : Dāridryadahanashiva Stotram (ट्रॅक # ३ ) [LINK]

दारिद्रदहनशिव स्तोत्र : 

Pdf यहाँ से डाउनलोड करें ..  [LINK]

 

॥ भवानीभुजङ्गप्रयातस्तोत्र

 https://chitrapurmath.net/site/audio?id=1

 

अंतरंगिणी ४ - वॉल्यूम १ , भवानीभुजङ्गप्रयात स्तोत्र (ट्रॅक # ४ ) [LINK]

Pdf यहाँ से डाउनलोड करें   [LINK]

 

श्री गुरुपूजन :

प्रशिक्षण संबंधी वीडियो यहाँ देखें :  [LINK]

 

श्री गुरुपूजन की विधि सीखने के लिए निर्देशपत्रिका यहाँ से डाउनलोड करें - [LINK]